SHIVRAJ TAGRGETED RAHUL GANDHI: जातिगत जनगणना पर एमपी में छिड़ी सियासत, सीएम शिवराज ने दागे राहुल गांधी पर कई सवाल

SHIVRAJ TAGRGETED RAHUL GANDHI: जातिगत जनगणना पर एमपी में छिड़ी सियासत, सीएम शिवराज ने दागे राहुल गांधी पर कई सवाल
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमकर हमला बोला है। जातिगत जनगणना पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में हैं वो केवल इधर-उधर की बात कर रहे हैं राहुल गांधी को बताना चाहिए कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक अब तक देश में जितने प्रधानमंत्री हुए हैं

MP ELECTION2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनावी समर अपने अंतिम दौर में हैं। आने वाले 15 नवंबर को चुनावी प्रचार के बाद चुनावी गर्मी शांत हो जाएगी। वहीं बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी सतना दौरे पर थे जहां उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना को लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जाति आधारित जनगणना एक क्रांतिकारी कदम है जो लोगों का जीवन बदल देगा और कांग्रेस के सत्ता में आने पर मध्य प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे करवाया जाएगा।

तो इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमकर हमला बोला है। जातिगत जनगणना पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में हैं वो केवल इधर-उधर की बात कर रहे हैं राहुल गांधी को बताना चाहिए कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक अब तक देश में जितने प्रधानमंत्री हुए हैं उनमें से कांग्रेस ने कितने ओबीसी प्रधानमंत्री बनाए हैं और दूसरा वहीं मध्य प्रदेश के अंदर चाहे वो दिग्विजय सिंह के बाद या फिर पंडित रवि शंकर शुक्ला रहें हो कांग्रेस ने अब तक कितने मुख्यमंत्री एमपी को दिए हैं ?

इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना

इंडिया गठबंधन को लेकर CM शिवराज ने कहा कि इस गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार सनातन धर्म, माताओं, बहनों, दलितों का अपमान किया जा रहा है इस गंभीर मुद्दे पर राहुल गांधी चुप क्यों हैं। जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के साथ जो व्यवहार किया राहुल गांधी आप मौन रहे क्या ये आपकी मौन स्वीकृति है। इंडिया गठबंधन में जो भी हो रहा है उसके उपर राहुल गांधी को सामने आकर बात करनी चाहिए जो वे नहीं कर रहे हैं।

Tags

Next Story