कूनो में मादा चीते की मौत पर गरमाई सियासत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाए मौत पर ये सवाल

कूनो में मादा चीते की मौत पर गरमाई सियासत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाए मौत पर ये सवाल
X
दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाई गई एक मादा चीता दीक्षा की मौत से सियासत गरमा गई है। इसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी कूद गए हैं। चीता की मौत पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए हैं।

भोपाल। दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाई गई एक मादा चीता दीक्षा की मौत से सियासत गरमा गई है। इसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी कूद गए हैं। चीता की मौत पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए हैं।

अखिलेश ने किया यह ट्वीट

सपा नेता और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चीते की मौत पर सवाल उठाते हुए मौत को प्रशासनिक हत्या बताया है और दंडात्मक कारवाई की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ' कूनाे में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे।ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई की जाना चाहिए।'

कल हो गई थी चीते की मौत

दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता दीक्षा कल वन अमले को घायल अवस्था में मिली थी। चिकित्सकों ने उसका उपचार किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बाहर से आए चीतों में यह तीसरी मौत है। प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मौत पर सवाल उठाए थे।


Tags

Next Story