Objection to VD's Statement : वीडी के बयान पर गरमाई राजनीति, दी गई कार्रवाई की चेतावनी

Objection to VDs Statement : वीडी के बयान पर गरमाई राजनीति, दी गई कार्रवाई की चेतावनी
X
आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। अब उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने आपत्ति ले ली है। साथ ही माफी मांगने की हिदायद भी दी है।

भोपाल। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। अब उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने आपत्ति ले ली है। साथ ही माफी मांगने की हिदायद भी दी है। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रस्ताव को लेकर वीडी शर्मा ने झूठ बोला है। हमने जो प्रस्ताव जारी किया था वो निर्दोष जनता के समर्थन में था।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वीडी शर्मा ने साफ तौर पर झूठे आरोप लगाए हैं। यह बहुत निंदनीय है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह झूठे आरोप लगा कर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि उनने इज़राइल फ़िलिस्तीन मामले में कांग्रेस पार्टी पर झूठे आरोप लगाए। इसके बाद उनने सीधे लफ्जों में कहा कि अगर वीडी शर्मा ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे। जिसके परिणाम उनको खुद भुगतने पड़ेंगे। कानून सबसे बड़ा है और अगर वीडी शर्मा अपने बयान को वापस नहीं लेते तो हम कानून का सहारा लेंगे।

इसके बाद उनने CWC में कांग्रेस द्वारा कही गई बात को पढ़कर सुनाया। उनने कहा कि इस प्रस्ताव की पहली लाइन थी कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजराइल के निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करती है'। यानि कांग्रेस इजराइल में निर्दोष नागरिक मारे गए हैं जिनका कांग्रेस समर्थन करती है। यह कहते हुए अब्बास ने वीडी शर्मा के आरोपों की कड़ी निंदा की है। और चेतावनी के साथ अपने शब्द वापस लेने को कहा है।

Tags

Next Story