mp news;राम मंदिर को लेकर फिर से सियासत हुई तेज, कमलनाथ को लेकर बीजेपी सांसद ने साधा निशना, कहा - कांग्रेसियों को सद्बुद्धि.....

भोपाल : मध्य प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव का समय पास आता जा रहा है। वैसे वैसे सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा भी धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है। राम मंदिर को लेकर आए दिन पक्ष और विपक्ष के बयान सामने आ रहे हैं। फिर चाहे राम मंदिर में न्योता देने को लेकर बयान दिए जा रहे हो या फिर उन बयानों का पलटवार। ऐसा ही एक पलटवार बीजेपी के खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का समने आया हैं। जिसमे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेसियों को यह सद्बुद्धि तो आ रही है की ये प्रभु श्रीराम को मानने को तैयार हो रहे हैं।
कांग्रेस को अब भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे
हाल ही में मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए ज्ञानेश्वर पाटिल ने कमलनाथ के "राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम जी का नाम लेने के लिए कांग्रेस तैयार तो हुई। कांग्रेस के लोग अब मंदिर मंदिर जा रहे हैं। बहुत अच्छी बात है, यहां सनातन धर्म को मानने वाले हम सब लोग है। ये भी सनातन धर्म को मानकर प्रभु श्रीराम के आदर्श पर चलेंगे तो उनका भी कुछ ना कुछ उद्धार होगा। कांग्रेस को अब भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे है । प्रभु श्रीराम के प्रमाण मांगने वाले भी तो यही लोग हैं कि राम सेतू कहाँ था, आज कम से कम कांग्रेसियों को यह सद्बुद्धि तो आ रही है की ये प्रभु श्रीराम को मानने को तैयार हो रहे हैं।
“राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है
बता दें कि, बीते दिन कमलनाथ ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर जमकर निशना साधा था। जिसमे उन्होंने कहा अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया और कहा कि “राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है। ये तो ऐसे राम मंदिर की बात कर रहे हैं कि जैसे ये बीजेपी का मंदिर हो। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है और ये हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है, ये किसी पार्टी का नहीं। कमलनाथ के इस बायन पर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान तेज हो गया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS