PATWARI SCAM: पटवारी घोटाले मामले में सियासत हुई तेज, BJP ने केके मिश्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच में दर्ज की शिकायत

PATWARI SCAM: पटवारी घोटाले मामले में सियासत हुई तेज,  BJP ने केके मिश्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच में दर्ज की शिकायत
X
मध्यप्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले मामले में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे है। जिसके चलते प्रदेश में सियासी बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रहे । इसी कड़ी में अब बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के खिलाफ भोपाल की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले मामले में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे है। जिसके चलते प्रदेश में सियासी बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रहे । इसी कड़ी में अब बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के खिलाफ भोपाल की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की है। बता दें कि हाल ही में मिश्रा ने पटवारी परीक्षा को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसको भाजपा ने झूठा बताया है। शिकायत में मिश्रा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।

अरुण यादव ने दिव्यांग फर्ज़ीवाड़े पर उठाए सवाल

बता दें कि इसके पहले कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक पोस्ट कर नया खुलासा किया है. इसमें कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सार्वजनिक करते हुए दिव्यांग कैटेगरी का गलत लाभ लेने का आरोप लगाया गया है. आरुण यादव और उनके द्वारा जारी एडमिट कार्ड के अनुसार, अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रामण पत्र का उपयोग कर खुद को दिव्यांग बताया. जबकि, वो किसी अन्य परीक्षा में फिट थे।

क्या है फर्जी दिव्यांगों का मामला

इस बार जारी हुए पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणामों में प्रदेश के कुल 21 दिव्यांग अभ्यर्थि पास हुए हैं। इसमें सबसे चौकाने वाली बात ये है कि कुल 21 में 12 छात्र एक ही स्थान से आते हैं। तो वही इसके पहले एक ही परीक्षा केंद्र से मेरिट में आने वाले सभी छात्रों के होने से ही मामला गरमाया हुआ है । बता दें कि इस मामले के उजागर होने के बाद सीएम शिवराज ने तत्काल प्रभाव से नियुक्ति पर रोक लगा दी है ।

Tags

Next Story