DHAR NEWS : धर्म पर सियासत हुई शुरू, महादेव मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगी रोक, पोस्टर वायरल

धार : मध्यप्रदेश में इन दिनों धर्म के नाम पर सियासत शुरू हो गई है। पिछले कुछ महीनों से जहां प्रदेशभर में मंदिर में कपड़ों को लेकर अलग अलग नियम बनाए जा रहे है, तो वही अब इंसान के धर्म और जाति के हिसाब से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि ये चौकाने वाली खबर धार जिले से सामने आई है। जहां लोहारी के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने एक बोर्ड लगाया गया है। जिसमे साफ शब्दों में लिखा गया है कि मंदिर में दलितों के प्रवेश पर प्रतिबंद है।
जयस नेता बैठे धरने पर
मामले का खुलासा होने के बाद आक्रोशित लोगों ने मंदिर प्रशासन की सोच का विरोध किया। तो वही मामले की गंभीरता को देखते हुए जयस नेता ने रात में ही मंदिर के सामने धरने पर बैठ गए और मंदिर समिति की सोच और नियम की निंदा की। साथ ही यह भी कहा कि लोहारी के एक व्यक्ति द्वारा यह बोर्ड लगाया गया है। वह हमारे दलित भाइयों को मंदिर में नहीं आने देना चाहता है। आगे उन्होंने कहा कि हम इस देश के मूल मालिक है और इन लोगों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि हम पर रोक लगा दी।
प्रर्दशनकारियों ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही जयस नेता ने आगे कहा कि जैसे ही फोटो हमारे पास आने लगी वैसे ही इन लोगों ने बोर्ड को हटा दिया। इलाके में केवल एक बोर्ड नहीं बल्कि तीन से चार बोर्ड मंदिर वालों ने लगाए थे।आगे उन्होंने कहा कि दलित भाई हमारे जिगर के टुकड़े हैं। अगर इनके साथ कुछ गलत होता है तो हम इनके साथ खड़े हैं और हम आंदोलन करेंगे। ऐसे लोगों पर एसटीएससी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर है। फ़िलहाल इस मामले में किसी भी नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही इस मुद्दे पर बहस छिड़ सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS