पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जुलाई को, खलल डाल सकती है बारिश, जानिए क्या होगी परेशानी

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जुलाई को, खलल डाल सकती है बारिश, जानिए क्या होगी परेशानी
X
मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव 25 जून को होने हैं। जिला, जनपद और पंच-सरपंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए कम ही समय बचा है। ऐसे में मौसम में हो रहे बदलाव व बारिश प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बारिश के कारण गांव खेड़ों में कीचड़ हो गया है। जिससे सभी मतदाताओं तक पहुंचना प्रत्याशियों के लिए मुश्किल हो गया है।

भोपाल l मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव 25 जून को होने हैं। जिला, जनपद और पंच-सरपंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए कम ही समय बचा है। ऐसे में मौसम में हो रहे बदलाव व बारिश प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बारिश के कारण गांव खेड़ों में कीचड़ हो गया है। जिससे सभी मतदाताओं तक पहुंचना प्रत्याशियों के लिए मुश्किल हो गया है। पांच दिन बाद प्रथम चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में अगर बारिश का दौर जारी रहा तो ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा काफी कम हो सकता है। इसने भी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा रखी है।

तीन साल बाद हो रहे चुनाव

एक ओर प्रत्याशी व कार्यकर्ता तीन साल बाद हो रहे जिला, जनपद और पंच-सरपंच चुनाव को जीतने के लिए प्रत्याशी पूरी ताकत झौंक रहे हैं। कारण है कि इस बार का चुनाव कई प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के लिए साख का विषय भी बन गया है। वहीं दूसरी तरफ बारिश उनकी कोशिशों में बाधा पैदा कर रही है। गांवों में अधिकांश गलियां कीचड़ युक्त हो गई हैं। सभी के घर दस्तक देना भी मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी उन्हें उठानी पड़ रही है, जो इसके पहले भी सदस्य रह चुके हैं। ग्रामीण इनसे सड़कों को लेकर सवाल कर रहे हैं।

पति-पत्नी और बाप-बेटी की भी मशक्कत

इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व है। ऐसे में जिपं के वार्ड में पति-पत्नी और बाप-बेटी तक मैदान में हैं। इसके अलावा कई नेता खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन इनकी पत्नियां जरूर प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। वार्ड एक से शैलेन्द्र मीना प्रत्याशी हैं तो पांच से इनकी पत्नी हेमलता मीना प्रत्याशी हैं। वार्ड आठ से मनोज वशिष्ठ तो वार्ड 6 से उनकी बेटी राजेश्वरी मनोज वशिष्ठ मैदान में हैं। वार्ड आठ से हटे सिंह सोलंकी मैदान में हैं तो उनकी पत्नी सोनू सोलंकी वार्ड 6 से प्रत्याशी हैं। जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अवनीश भार्गव खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन इनकी पत्नी रश्मि भार्गव वार्ड दस से प्रत्याशी हैं। इसी वार्ड से भाजपा नेता जगदीश मीना की पत्नी ओमवती मीना भी प्रत्याशी हैं।

Tags

Next Story