जीवन की सफलता के लिए सकारात्मक सोच आवश्यक है: डा.रजनीश जैन

जीवन की सफलता के लिए सकारात्मक सोच आवश्यक है: डा.रजनीश जैन
X
भोपाल। जीवन की सफलता के लिए सकारात्मक सोच, आत्मशक्ति और अनुशासन आवश्यक है। परामर्श, योग एवं ध्यान द्वारा बुरी आदतों से छुटकारा पाया जा सकता है। उक्त विचार बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में विषय विशेषज्ञों ने व्यक्त किए।

भोपाल। जीवन की सफलता के लिए सकारात्मक सोच, आत्मशक्ति और अनुशासन आवश्यक है। परामर्श, योग एवं ध्यान द्वारा बुरी आदतों से छुटकारा पाया जा सकता है। उक्त विचार बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में विषय विशेषज्ञों ने व्यक्त किए। महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा मार्गदर्शन और परामर्श विषय पर आयोजित व्याख्यान में जबलपुर के सेवानिवृत मनोविज्ञान प्रो. (डा) रजनीश जैन ने बताया कि हमें सदैव सकारात्मक सोच रखना चाहिए। कर्तव्यों का पालन करने के बाद ही अधिकारों की अपेक्षा करना चाहिए तथा जीवन में कोई भी समस्या आने पर उसके परिणामों के बारे में सोचकर तनावग्रस्त होने की अपेक्षा समाधान की ओर ध्यान देना चाहिए। यही जीवन की सफलता का मंत्र है। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डा. संजय जैन ने कहा कि वर्तमान जटिल परिवेश में हर वर्ग के लोगों को परामर्श और मार्गदर्शन की आवश्यकता कभी न कभी होती ही है। इसलिए महाविद्यालय में आगामी प्रति सोमवार और मंगलवार से दोपहर 12 से एक बजे तक छात्र छात्राओं, स्टाफ , एलूमनॉय एवं क्षेत्रीय रहवासियों को नि:शुल्क रुप से विषय विशेषज्ञ द्वारा परामर्श एवं मार्गदर्शन की सुविधा से शुरू की जा रही है। आरएनटीयू की डाण् कंचन मांटुनकर ने बताया कि अभिभावकों की अपने बच्चों की क्षमता से अधिक अपेक्षा होने के कारण उनके बच्चों में मादक पदार्थोंं के सेवन की लत पड़ रही है। जिससे परामर्श, योग एवं ध्यान द्वारा छुटकारा पाया जा सकता है। अंत में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. अर्चना शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story