MP WEATHER : मौसम ने ली करवट ! भोपाल ,सीहोर, नर्मदापुरम सहित 47 जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

MP WEATHER : मौसम ने ली करवट ! भोपाल ,सीहोर, नर्मदापुरम सहित 47 जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
X
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से अगले तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, इसके बाद 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बादल, बारिश का दौर बन सकता है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 47 जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल,इंदौर ,रीवा सहित प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हुई बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है। जिसको देखते हुए प्रदेश के कोई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से अगले तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, इसके बाद 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बादल, बारिश का दौर बन सकता है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 47 जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के 38 जिलों में आज मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें- ग्वालियर ,भिंड ,मुरैना, श्योपुर, दतिया, अशोकनगर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, खरगोन, बड़वानी, देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, रतलाम, अलीराजपुर, श्योपुर, शिवपुरी, धार आदि जिले शामिल हैं।

9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

रविवार को मध्य प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भोपाल ,सीहोर, नर्मदापुरम,हरदा, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, झाबुआ और धार जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से वीकेंड पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Tags

Next Story