WEATHER UPDATE: MP में मौसम ने ली करवट ! नर्मदापुरम,बैतूल और रीवा सहित इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

भोपाल ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश की वजह से प्रदेश के अधिक जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बना हुई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम बनने से 23-24 सितंबर के बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है। विभाग के अनुसार आज नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, वही अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ साथ गरज चमक होने की संभावना है।
MP में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं.
MP में यलो अलर्ट
प्रदेश के 16 जिलों में आज मध्यम से तेज बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने विदिशा,रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन और देवास में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रीवा,भोपल और नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
23-24 सितंबर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान के कारण प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है। इसके अलावा एक मानसूनी ट्रफ लाइन रतलाम से प्रदेश के बीचों बीच बनी हुई है। इस कारण बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम बनने से 23-24 सितंबर के बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS