WEATHER NEWS; MP के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, गुलाबी ठंड के साथ सर्द हवाओं का कहर जारी, जानें मौसम का हाल

WEATHER NEWS; MP के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, गुलाबी ठंड के साथ सर्द हवाओं का कहर जारी, जानें मौसम का हाल
X
मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर अंत तक मध्य प्रदेश का मौसम यूही बना रहने का अनुमान है। पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 29-30 नवंबर को एक और नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चालते पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में गुलाबी ठंड के साथ तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अलग अलग जिलों में धीमी तो कही तेज बारिश का सिलसिला जारी है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर अंत तक मध्य प्रदेश का मौसम यूही बना रहने का अनुमान है। पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 29-30 नवंबर को एक और नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चालते पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां घने कोहरे के असार के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

रायसेन, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, अशोकनगर, उमरिया, कटनी, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, आगर मालवा, नीमच, श्योपुर कला, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर और निवाड़ी जिले में भी कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने की भी चेतावनी जारी की है।

1 दिसंबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से आ रही नमी के वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा. अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. बदलते मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस खरगोन और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में किया गया दर्ज। इसके साथ ही विभाग के अनुसार प्रदेश के 42 जिलों में 1 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई है।

Tags

Next Story