MP WEATHER : प्रदेश के कई हिस्सों में गरज - चमक के साथ तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP WEATHER : प्रदेश के कई हिस्सों में गरज - चमक के साथ तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
X
विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेशभर में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। बुधवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में रुक रुक के बारिश हो रही है, तो वही प्रदेश के कोइ जिलो में अति से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसकी वजह से अधिकतर हिस्सों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेशभर में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। बुधवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में रुक रुक के बारिश हो रही है, तो वही प्रदेश के कोइ जिलो में अति से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

इस हिस्सों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ-साथ उमरिया, सिवनी, कटनी, सागर, बालाघाट, शहडोल, डिंडोरी, टीकमगढ़, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग के साथ साथ ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

Tags

Next Story