MP WEATHER NEWS: बारिश की रफ़्तार हुई धीमी, इन जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना, पूर्वानुमान जारी

MP WEATHER NEWS: बारिश की रफ़्तार हुई धीमी, इन जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना, पूर्वानुमान जारी
X
मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के अनुसार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, कलां भिंड, मुरैना जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

भोपाल : मध्यप्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। जुलाई माह के शुरुआत से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश होने की वजह से जहां जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वही अब जुलाई माह की समाप्ति के साथ ही यह मानसून का जोर कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले 3 दिनों से बरसात का असर काफी हद तक कम हो गया है। लेकिन राजधानी भोपाल में सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

इन जगहों पर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणाली के कारण कम दबाव के क्षेत्र से मध्य प्रदेश में नमी नहीं मिल पा रही है। इस कारण बारिश का दौर कम हो गया है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा, लेकिन प्रदेश के कोई जगहों पर आज भी गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आने वाले एक हफ्ते के बाद फिर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के अनुसार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, कलां भिंड, मुरैना जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

इन जिलों में किया यलो अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Tags

Next Story