MP Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, 21 जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

MP Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, 21 जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
X
मौसम विभाग ने 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमे अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेशभर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। तो वही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके तहत अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही विभाग ने आज भी 21 जिलों में हैवी रेन को लेकर अलर्ट जारी किया है।

12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमे अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना

इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को सतना, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

25 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 20 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और मानसून की सक्रियता के कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। वहीं, 20 सितंबर से एक और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होगा, जिसका असर 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में देखा जाएगा।

Tags

Next Story