पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जलाया गया पोस्टर, सौंपा गया ज्ञापन

mp bhopal news भोपाल। राजधानी में बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (dheerendra sastri) के बयान पर ताम्रकार समाज ने नाराजगी जताते हुए उनके पाेस्टर(poster) जलाए। समाज के लोगों ने जहांगीराबाद (jhageerabad) पहुंच कर पुलिस कमिश्नर (police commissioner) को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग (diamond की है। पंडित शास्त्री ने एक दिन पहले भगवान सहस्रबाहु पर टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली है। उनके इस बयान से नाराज होकर ताम्रकार समाज के लोगों भोपाल में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।
कई समाज के लोग हुए हैं नाराज
बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भगवान परशुराम और सहस्त्रबाहू अर्जुन के बारें मे दिए गए विवादित बयान से ताम्रकार समाज, कल्चुरी समाज एवं अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है। राजधानी भोपाल में उनके पोस्टर को जलाते हुए लगातार आलोचना की जा रही है। हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दिए गए इस बयान को लेकर माफी भी मांग ली है, इसके बावजूद भी इस मुद्दे पर लोग उनका विराेध कर रहे हैं और प्रशासनिका कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कमिश्नर भाेपाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS