MP POLITICS; शहरभर में फिर लगे करप्शन नाथ’ के पोस्टर, चुनाव से पहले गरमाया माहौल, पार्टी ने BJP पर लगाया आरोप

MP POLITICS; शहरभर में फिर लगे करप्शन नाथ’ के पोस्टर, चुनाव से पहले गरमाया माहौल, पार्टी ने BJP पर लगाया आरोप
X
बता दें कि शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे करप्शन नाथ के पोस्टर पर लिखा है कि- नहीं चाहिए करप्शन नाथ। पोस्टर में कमलनाथ पर आरोप लगाए गए है। मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजना में 877 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।

भोपाल ;मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हों जा रहे है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सियासी घमासान तेज होने के साथ ही प्रदेश में पोस्टर वॉर की एंट्री हो गई है। चुनाव में जहां सिर्फ दो दिन का समय बचा है। ऐसे में शहर भर में एक बार फिर कमलनाथ के विवादीद पोस्टर लगाए गए है। जिसमे कमलनाथ को करप्शन नाथ बताया गया है। साथ ही सिंचाई परियोजना में 877 करोड़ रुपए का घोटाला करने का भी जिक्र किया गया है

कांग्रेस ने कहा बदनाम करने की साजिश

.बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के पीसीसी चीफ के पोस्टर इस तरह से शहरभर में लगाए हो इसके पहले भी कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी के भी विवादीद पोस्टर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चुके है। फिलहाल हाल ही में वायरल हुए पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोपी लगाते हुए इसे सत्ता रूढ़ि पार्टी की सदिश बताई गई है। कांग्रेस का मानना है कि यह बीजेपी (BJP) की मतदान के पहले उन्हें बदनाम करने की साजिश है। राजधानी भोपाल के चौक चौराहों पर करप्शन नाथ के पोस्टर लगाए गए हैं।

877 करोड़ रुपए का घोटाले का आरोप

बता दें कि शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे करप्शन नाथ के पोस्टर पर लिखा है कि- नहीं चाहिए करप्शन नाथ। पोस्टर में कमलनाथ पर आरोप लगाए गए है। मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजना में 877 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रदेश में अचार संहिता लागू कर दिया था। ऐसे में किसी पार्टी के खिलाफ लगाए गए विवादीद पोस्टर को अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि पोस्टर किसने और क्यों जारी किया गया है। फिलहाल कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story