shahdol crime news; गरीबी की मार ने ली एक युवक की जान, भूख से तड़प रहे थे बच्चे, मजबूर पिता ने लगा ली फांसी

shahdol crime news; गरीबी की मार ने ली एक युवक की जान, भूख से तड़प रहे थे बच्चे, मजबूर पिता ने लगा ली फांसी
X
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मशार करने वाले घटना सामने आई है। जहां एक मजबूर पिता ने आर्थिक तंगी के चलते मौत को गले लगा लिया।

शहडोल :मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मशार करने वाले घटना सामने आई है। जहां एक मजबूर पिता ने आर्थिक तंगी के चलते मौत को गले लगा लिया।:मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मशार करने वाले घटना सामने आई है। जहां एक मजबूर पिता ने आर्थिक तंगी के चलते मौत को गले लगा लिया।:मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मशार करने वाले घटना सामने आई है। जहां एक मजबूर पिता ने आर्थिक तंगी के चलते मौत को गले लगा लिया।जानकारी के अनुसार 30 वर्ष ग्राम पड़मनिया निवासी राजेश ढीमर मजदूरी कर अपने घर का गुजारा करता था। लेकिन कुछ दिनों से काम नहीं मिलने के चलते घर में बुज़ुर्ग पिता और बच्चे भूख से तड़ाप रहे थे। जिसको देखकर राजेश ढीमर इस कदर नाराज हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को भेज दिया।

झोपड़ी में फांसी लगाकर गरीब ने की आत्महत्या

बता दें कि ये दहलाने वाली घटना शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़ मानिया की है। जहां राजेश ढीमर अपनी पत्नी और दो बच्चों के अलावा अपने बूढी माता के साथ रहा करता था। पिछले कुछ दिनों से काम नहीं मिलने के चलते राजेश काफी परेशान रहता था। जिसको चर्चा वो अक्सर वो अपनी पत्नी के साथ किया करता था। जिस पर पत्नी ने समझाइश दी कि ईश्वर सब ठीक कर देगा। लेकिन फिर भी राजेश घर की जरूरत पूरी नहीं कर पाने के चलते काफी परेशान था। जिसके चलते उसने घर से कुछ दूर स्थित खेत के समीप एक खुली हुई झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सरकारी योजना का मृतक को नहीं मिल रहा था लाभ

इसके साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि मृतक युवक को सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। न ही उसके पास रहने के लिए पक्का मकान था। इसलिए वह पत्नी के साथ सूची में अपना जुड़वाने पंचायत भवन भी गया था, लेकिन सचिव से मुलाक़ात नहीं हो पाई थी। लगातार जाने के बाद भी मुलाकात नहीं हुई तो निराश होकर राजेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Tags

Next Story