Bhopal Power Cut: राजधानी के अधिकतर हिस्सों में आज नहीं होगा पावर सप्लाई, इस वजह से विद्युत विभाग ने लिया फैसला

Bhopal Power Cut: राजधानी के अधिकतर हिस्सों में आज नहीं होगा पावर सप्लाई, इस वजह से विद्युत विभाग ने लिया फैसला
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज अधिकतर हिस्सों में पावर कट रहेगा। विद्युत विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज कोलार के 20 से अधिक इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यह कटौती मेंटेनेंस के काम के चलते की जा रही है।

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज अधिकतर हिस्सों में पावर कट रहेगा। विद्युत विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज कोलार के 20 से अधिक इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यह कटौती मेंटेनेंस के काम के चलते की जा रही है।जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। बता दें कि बिजली सप्लाई अलग अलग समय में अलग अलग जगह की जाएगी। जिसकी वजह से बुधवार को करीबन 7 घंटे तक विभिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

10 से शाम 4 बजे तक इन जगहों में गुल रहेगी बिजली

बता दें कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, शिवालय अस्पताल के आसपास,, 610 क्वार्टर्स, मान सरोवर कॉलेज के आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

सागर कुंज सहित इन इलाको में 10 से 5 बंद रहेगी बिजली

सागर कुंज, परफेक्ट प्लाजा, जेएसएम टॉवर, बीमाकुंज, क्वालिटी होम्स सोसायटी, बन्जारी ए सेक्टर एवं आसपास के इलाके में सप्लाई प्रभावित होगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

पैलेस आर्केड फेस वन, टू और थ्री, फार्च्यून स्टेट सोसायटी, जानकी रेसीडेंसी समेत आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Tags

Next Story