BHOPAL :राजधानी के 30 से अधिक इलाकों में आज बत्ती रहेगी गुल, 3 से 6 घंटे तक पावर सप्लाई रहेगा बंद, यह इलाके रहेंगे प्रभावित

BHOPAL :राजधानी के 30 से अधिक इलाकों में आज बत्ती रहेगी गुल, 3 से 6 घंटे तक पावर सप्लाई रहेगा बंद, यह इलाके रहेंगे प्रभावित
X
मध्यप्रदेश की जनता को आज भी बिजली कटौती की समस्या से परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि आज भी मैंटेनस कार्य के चलते राजधानी के करीबन 30 से ज्यादा इलाकों में पावर कट रहेगा।

भोपाल ; मध्यप्रदेश की जनता को आज भी बिजली कटौती की समस्या से परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि आज भी मैंटेनस कार्य के चलते राजधानी के करीबन 30 से ज्यादा इलाकों में पावर कट रहेगा। जिसको लेकर बिजली विभाग द्वारा पहले से ही सूचना जारी कर दी गई है। मैंटेनस कार्य के चलते अलग-अलग जगहों पर अलग अलग समय पर बिजली की कटौती होगी। जिसके चलते 30 से ज्यादा इलाकों और कॉलोनियों में 3 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगा।

सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक

कांकरिया, सेमरी, इमलिया, इनायतपुर, देहरीकला, सुरैया नगर, रतनपुर, क्लब हाउस, बड़वई, कंफर्ट हाउस, आदर्श नगर, शिव शक्ति नगर, सागर बांग्ला, गोंडीपुरा, न्यू जेल, पतंजलि परिसर में बिजली कटौती रहेगी।

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

अभिरुचि नगर, नगर निगम, वॉटर पंप, माता मंदिर, संजय नगर की होम्स पी एंड टी कॉलोनी में बिजली कटौती रहेगी।

दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

अब्बास नगर, महावीर बस्ती, गुलाबी वाली डीपी के आसपास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

होशंगाबाद रोड से सटे मिसरोद एरिया, स्नेह नगर और श्रीराम कॉलोनी के आसपास रहेगी बिजली कटौती।

Tags

Next Story