Chhindwara Shiv Puran Pradeep Mishra : कमलनाथ करा रहे छिंदवाड़ा के सिमरिया में प्रदीप मिश्रा की कथा

Chhindwara Shiv Puran Pradeep Mishra : कमलनाथ करा रहे छिंदवाड़ा के सिमरिया में प्रदीप मिश्रा की कथा
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा में अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा रहे हैं।

छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा में अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा रहे हैं। सिमरिया हनुमान मंदिर में 42 एकड़ मैदान में 5 से 9 सितंबर तक कथा आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इससे

पहले, 5 से 7 अगस्त तक कमलनाथ ने सिमरिया में ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा का आयोजन करवाया था।

विशेष विमान से पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति का रोडमैप तैयार है। एक दिन पहले यानी 4 सितंबर की सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा विशेष विमान से पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुचेंगे। यहां सांसद नकुलनाथ उनकी अगवानी करेंगे। दोपहर 3 बजे से वे खुली जीप में नगर भ्रमण करेंगे। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत भी किया जाएगा। सांसद नकुलनाथ भी राजीव गांधी भवन के सामने स्वागत करेंगे।

42 एकड़ के विशाल मैदान में व्यवस्था

कथा के लिए करीब ढाई लाख वर्गफीट में तीन वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को बैठने के लिए लकड़ी प्लाई वाली फ्लोरिंग लगाई गई है। इसके अलावा, एक लाख वर्ग फीट में फ्लोरिंग रहेगी, ताकि बैठने में परेशानी ना आए। कथा के लिए करीब 5 हजार वर्गफीट की भव्य व्यासपीठ बनाई जा रही है।

कथा स्थल पर 40 एलईडी स्क्रीन

शिव महापुराण में रोजाना तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर अलग-अलग जगह बड़े साइज के 40 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते से लेकर भोजन व्यवस्था

समिति के आनंद बख्शी ने बताया कि कथा पंडाल या आसपास रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय, नाश्ता से लेकर भोजन तक की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। 150 से अधिक शौचालयों की व्यवस्था भी है। कथा स्थल के सामने की तरफ दो प्रसाद पंडाल बनाए गए हैं।

एक किलोमीटर चलना होगा पैदल

भीड़ को देखते हुए वाहनों के लिए पांच पार्किंग बनाई गई हैं। इसमें छिंदवाड़ा की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन और नागपुर की ओर से आने वालों के लिए दो पार्किंग रहेंगी। वीवीआईपी के लिए मंदिर के पीछे एक पार्किंग है। आयोजन स्थल से एक किलोमीटर तक वाहनों को रोक दिया जाएगा। करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर श्रद्धालुओं को प्रवेश गेट तक पहुंचना होगा।

इस बार बनाए छह गेट

समिति के आंनद बख्शी ने बताया कि श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए छह गेट बनाए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए महज एक गेट था। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी हुई थी। इनमें एक गेट वीवीआईपी होगा। इस बार ऑटो वालों के लिए दो एकड़ की पिक एंड ड्रॉप की पार्किंग रहेगी। ऑटो वाले श्रद्धालुओं को छोड़कर वहीं से लौट जाएंगे।

Tags

Next Story