PRAGYA THAKUR : कोर्ट में बयान देने गई सांसद हुईं भावुक, बंद रहा कुछ देर काम

PRAGYA THAKUR : भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) ने एनआईए कोर्ट (NIA Court) में पूछे गये सवाल (Question) पर बस इतना ही जवाब (Answer) दे सकीं कि उन्हें जानकारी नहीं। मालेगांव (Maleganve) में भिक्खु चौक पर हुए विस्फोट के मामले में कोर्ट में सुनवाई वर्ष 2008 से चल रही है।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर उस समय कोर्ट के अंदर भावुक हो गईं। जब उस दौरान हुए हादसे के मृतकों और घायलों के बारे में उन्हें जानकारी मिली। इसके बाद कोर्ट में वह ज्यादा नहीं बोल सकीं और पूछे गये सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि मुझे जानकारी नहीं।
अन्य के भी बयान
बता दें कि 29 सितंबर वर्ष 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट मामले में 7 आरोपियों की गवाही एनआईए की विशेष अदालत मुंबई में शुरू है। सुनवाई के दौरान जब सांसद को उस दौरान की घटनाओं के बारे में जानकारी मिली तब वह पूरी तरह से भावुक दिखीं।
कोर्ट में सुवाई के दौरान कुछ देर के लिए काम बंद रखा गया। सुनवाई के दौरन सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित 7 आरोपियों के बयान दर्ज किए गये हैं। सभी लोगों द्वारा पूछे गये सवाल पर अपने बयान दर्ज कराये गये। मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। एनआईए की विशेष सत्र अदालत में सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। विस्फोट मामले की विशेष सत्र न्यायालय में कार्यवाही चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS