पन्ना में मिले बेशकीमती हीरे, मजदूर की चमकी किस्मत

पन्ना। जिले के किटहा ग्राम के मजदूर किसान भगवानदास कुशवाहा की किस्मत चमक गई। दरअसल मजदूर को बीते शनिवार को खुदाई में दो हीरे मिले। इन हीरों का अलग-अलग वजन है, जिसमें जैम क्वालिटी का हीरा 7.94 कैरेट व मध्यम क्वालिटी का हीरा 1.93 कैरेट का है। दोनों हीरों की अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रूपए के मध्य बताई जा रही है।
मजदूर ने सोमवार की दोपहर हीरा कार्यालय जाकर उक्त दोनों हीरे जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 फिट खुदाई के बाद हीरे का चाल मिला जिसे निकालकर धुलाई व बिनाई करवाई गई, जिसके बाद उक्त हीरे प्राप्त हुए हैं। जिनको आज पन्ना स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन हीरा कार्यालय में जाकर जमा कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए दोनों हीरों का वजन क्रमशः 7.94 व 1.93 कैरेट है। जिनमें से एक बडा हीरा जैम क्वालिटी का है व दूसरा हीरा मध्यम क्वालिटी का है। नीलामी में हीरा बिकने पर 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी और आयकर काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक को प्रदान की जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS