अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही गर्भवती, इलाज न मिलने पर नवजात की मौत

अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही गर्भवती, इलाज न मिलने पर नवजात की मौत
X
इलाज का इंतजार करते जिला अस्पताल की लापरवाही से नवजात शिशु की डिलिवरी जननी एक्सप्रेस वाहन में हो गई लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी नहीं आया। पढ़िए पूरी खबर-

डिंडोरी। स्वास्थ्य विभाग की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, इस मामले में डिंडोरी जिला अस्पताल की लापरवाही की भेंट नवजात शिशु चढ़ गया। इलाज का इंतजार करते जिला अस्पताल की लापरवाही से नवजात शिशु की डिलिवरी जननी एक्सप्रेस वाहन में हो गई लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी नहीं आया, जिससे शिशु की मौत हो गई।

मामला बुधवार का है ग्राम भवरखंडी का है, एक आदिवासी महिला गर्भवती को जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया गया। बाहर खड़ी जननी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला डॉक्टरों का इंतजार करती रही लेकिन कोई भी डॉक्टर नर्स नही पहुची, जहां उपचार समय पर न मिलने से जननी एक्सप्रेस वाहन में ही बगैर डॉक्टरों के प्रसव हो गया। घंटो महिला तड़पती रही लेकिन जिला अस्पताल से कोई भी महिला को देखने नहीं पहुंचा और प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई। बजरंग मंदिर समिति के युवाओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके पहले भी जिला अस्पताल की लापरवाही की भेंट एक बच्ची चढ़ चुकी थी।

Tags

Next Story