पांचवी-आठवीं की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी, सरकार की अनुमति का इंतजार

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने भले ही पांचवी व आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया है, लेकिन इन कक्षाओं की परीक्षा में प्राइवेट के रूप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस बार एग्जाम देनी होगी। परीक्षा को लेकर प्रदेश भर से लगभग 750 स्टूडेंट्स के आवेदन आए हैं। परीक्षा को लेकर मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। स्थिति में सुधार होने और राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद बोर्ड द्वारा दोनो कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर एग्जाम केंद्र बनाए जाएंगे। 5वीं कक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की उम्र कम से कम 11 वर्ष एवं 8 वीं कक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की उम्र कम से कम 14 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
बता दें कि राज्य शिक्षा केन्द्र (आरएसके) ने इस साल प्रायवेट स्टूडेंट्स की एग्जाम लेने से इंकार कर दिया है। प्रायवेट स्टूडेंट्स की एग्जाम के लिए ओपन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे बोर्ड ने मंजूर करते हुए मार्च में आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन इस बार लॉकडाउन होने के कारण कम स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
सीधे होता है फाइनल एग्जाम, इसलिए नहीं मिल सकता जनरल प्रमोशन
ओपन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 5वीं एवं 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का पिछली कक्षा का भी कोई रिकॉर्ड नहीं होता। इन स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म उम्र को आधार मानकर भरवाए जाते हैं। नियम अनुसार प्रायवेट स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जा सकता। प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए जनरल प्रमोशन में स्टूडेंट्स को पिछले एग्जाम के आधार पर नंबर देकर पास किया जाना है, लेकिन इन स्टूडेंट्स का सीधे फाइनल एग्जाम होता है। इस कारण इनको जनरल प्रमोशन मिलना भी संभव नहीं है।
तैयारियां पूरी, स्थिति में सुधार के बाद परीक्षा
इस संबंध में राज्य ओपन बोर्ड के डायरेक्टर पीआर तिवारी ने कहा कि- '5वीं व 8वीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर हमने पूरी तैयारियां कर ली है। हमारे पास सितंबर तक का समय है, जैसे ही कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति में सुधार होगा हम तभी हम डेट जारी करेंगे।'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS