मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, 20 मई को चुनाव आयोग की कार्यशाला

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, 20 मई को चुनाव आयोग की कार्यशाला
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का रंग अब दिखाई देने लगा है। राजनैतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है तो वही दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में राजनैतिक दलों की बैठकों का दौर भी जारी है। इसकी कड़ी में चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का रंग अब दिखाई देने लगा है। राजनैतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है तो वही दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में राजनैतिक दलों की बैठकों का दौर भी जारी है। इसकी कड़ी में चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग 20 मई को भोपाल में एक बड़ी बैठक करने जा रहा है। दरअसल चुनाव आयोग ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कार्यशाला में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकों द्वारा मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

31 जिलों के कलेक्टर भी होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी 31 जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी भी शामिल होंगे। आपको बता दें की यह कार्यशाला राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर हाल में आयोजित की जाएगी।

क्या होगा कार्यशाला में?

खबरों के अनुसार मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं आए इसको लेकर कार्यशाला में अधिकारियों को मशीनों के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षण मिलने के बाद अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे।

Tags

Next Story