भोपाल गौरव दिवस की तैयारी हुई पूरी, 1 जून को रोशनियों से जगमगा उठेगी राजधानी, जानें क्या होंगे कार्यक्रम

भोपाल : मध्य प्रदेश में गौरव दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। हर साल की तरह भी इस साल भी गौरव दिवस 1 जून को पूरी धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। इस बार गौरव दिवस पर कलेक्टर आशीष सिंह और महापौर मालती राय द्वारा कुछ खास कार्यकर्मों का आयोजना किया गया है। जिसमे शामिल होने के लिए संगीत जगत के साथ कई बड़े बड़े सितारे पहुंचेगे।
भोपालवासी के लिए गौरव और हर्ष का विषय है
भोपाल गौरव दिवस की जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस खास मौके पर पूरे शहर को लाइट और दिये से सजाया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल कलेक्टर ने भोपाल वासियों से अपील की है कि भोपाल गौरव दिवस हर भोपालवासी के लिए गौरव और अपार हर्ष का विषय है। तो आप सब अपने घर में लाइटिंग करे, या फिर कम से कम 10 दिए जरूर जलाए। तो आइए हम आप सब मिलकर इस ऐतिहासिक गौरव दिवस को उत्साह, खुशी और उत्सव के रूप में मनाएं।
इस तरह रहेगा कार्यक्रम
इस खास मौके पर कलेक्टर ने बताया कि भोपालवासियों के लिए स्टार नाइट और स्टैंडअप कॉमेडी शो होंगे। जिसमें गीतकार मनोज मुंतशिर, श्रेया घोषाल और कॉमेडियन कृष्णा गिल-सुदेश लहरी शामिल होंगे। लाल परेड ग्राउंड में यह इवेंट्स होंगे। इससे पहले 31 मई को गौरव दौड़ होगी। वहीं, वाटर एडवेंचर शुरू होंगे। फूड फेस्टिवल की शुरुआत भी इस दिन से हो जाएगी।
फूड फेस्टिवल मेले नि:शुल्क दुकाने उपलब्ध कराई जाएगी
गौरव दिवस को लेकर होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने कहा की जो मेला लग रहा है उसमें 25% डिस्काउंट भी आम जनता को दिए जाएगा । इसके साथ ही संस्थान, होटल, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का फूल माला से सम्मान भी किया जाएगा। व्यापारियों को यहां नि:शुल्क दुकाने उपलब्ध कराई जाएगी।इसके साथ ही बैरागढ़, भेल, सुभाष चौक, पुराना भोपाल, मंगलवार, बुधवारा मार्केट में भी लाइटिंग की जाएगी और बंदनवार लगाएंगे। इसके साथ ही कॉलोनी व सड़कों पर रंगोलियां बनाई जाएगी, जबकि भोपाल के हर घर में दीपक जलाएं जाएंगे।
यह देखे इवेंट्स की पूरी सूचि
31 मई को सुबह 6.30 बजे से राजाभोज प्रतिमा स्थल वीआईपी रोड से बोट क्लब तक गौरव दौड़ होगी। इस दौड़ के प्रतिभागी भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने, युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के संदेश देंगे और स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी।
इसी दिन सुबह 9.30 बजे से बोट क्लब पर वाटर एडवेंचर का शुभारंभ होगा। जिसमें वाटर सर्फिंग, बनाना राइड, वाटर रोलर, जेट स्की, नौका विहार, बंजी जम्प, टेम्पोलिन, एटीवी बाइक आदि स्पोर्टस होंगे।
शाम 6.30 बजे से फूड फेस्टिवल यानी भोपाल के लजीज जायका का उत्सव बिठ्ठन मार्केट मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में भोपाल की पहचान बन चुके लजीज व्यंजनों को एक जगह पर प्रदर्शित करने एवं स्वाद को चखने का महोत्सव होगा। जिसमें स्थानीय प्रसिद्ध दुकानें, ईएचएम पर्यटन निगम एवं अन्य निजी संस्थान एक जगह पर अपने व्यंजन लेकर आएंगे। इसमें मिलेट को मुख्य रूप से प्रोत्साहित किया जायेगा।
हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
1 जून को भोपाल विलीनीकरण पर नाट्य प्रस्तुति होगी।
1 जून को नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक होगी।
शाम 6.30 बजे से लाल परेड मैदान भोपाल में सांस्कृतिक इवेंट होंगे। इस दौरान भोपाल के उपलब्धि के लिए अर्जित करने वाले व्यक्तियों का सम्मान होगा। सांस्कृतिक संध्या में महाकाल संस्तुति, कत्थक एवं राजस्थानी लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे।
लेजर शो : भोपाल की आजादी के 74 गौरवशाली साल और भोपाल की पहचान राजा भोज तथा रानी कमलापति का इतिहास, प्रख्यात गीतकार कवि मनोज मुतंसिर द्वारा उद्बोधित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS