भोपाल गौरव दिवस की तैयारियां हुई तेज,1 जून को राजधानी में जमकर होगी आतिशबाजी, कलेक्टर ने दिए ये सख्त निर्देश

भोपाल गौरव दिवस की तैयारियां हुई तेज,1 जून को राजधानी में जमकर होगी आतिशबाजी, कलेक्टर ने दिए ये  सख्त निर्देश
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस को हर साल की तरह ही इस साल भी 1 जून को मनाया जाएगा। गौरव दिवस को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरों शोरों पर है।

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस को हर साल की तरह ही इस साल भी 1 जून को मनाया जाएगा। गौरव दिवस को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरों शोरों पर है।गौरव दिवस को लेकर हाल ही में महापौर मालती राय और कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यापारी एसोसिएशन के साथ बैठक की। इस बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यापारी एसोसिएशन के साथ मिल कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी गई है।

महापौर ने गौरव दिवस को लेकर दिए सख्त निर्देश

इस महोत्सव को लेकर महापौर मालती राय ने कहा कि आप सभी व्यापारी एसोसिएशन होटल एसोसिएशन और होटल संचालकों को आगे आकर उत्सव को महोत्सव में बनाना है। इसके लिए आम जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है। आम जनता से जितना व्यापारी जुड़ा हुआ है, यह सुनिश्चित हो की सबको गौरव दिवस की जानकारी रहे, इससे आम जनता में उत्साह का संचार भी होगा। व्यापारी एसोसिएशन सदस्यों ने बताया कि भोपाल गौरव दिवस के उत्सव को हम भव्य रूप प्रदान करेंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा की दी जानकारी

तो वही कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोपाल का गौरव दिवस, आम जनता का गौरव दिवस है। इसमें आम जनता की भावनाओं और उत्साह का प्रकटीकरण होना चाहिए। गौरव दिवस को आम जनता का उत्सव बनाया जाएगा। इसके लिए व्यापारी एसोसिएशन और होटल संचालक अपना योगदान दें और जनता के बीच ऐसा माहौल बनाने में मदद करें की यह जन उत्सव का रूप ले।

फूड फेस्टिवल मेले नि:शुल्क दुकाने उपलब्ध कराई जाएगी

गौरव दिवस को लेकर होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने कहा की जो मेला लग रहा है उसमें 25% डिस्काउंट भी आम जनता को दिए जाएगा । इसके साथ ही संस्थान, होटल, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का फूल माला से सम्मान भी किया जाएगा। व्यापारियों को यहां नि:शुल्क दुकाने उपलब्ध कराई जाएगी।इसके साथ ही बैरागढ़, भेल, सुभाष चौक, पुराना भोपाल, मंगलवार, बुधवारा मार्केट में भी लाइटिंग की जाएगी और बंदनवार लगाएंगे। इसके साथ ही कॉलोनी व सड़कों पर रंगोलियां बनाई जाएगी, जबकि भोपाल के हर घर में दीपक जलाएं जाएंगे।

मिलेट उत्सव मनाया जाएगा

इस बार भोपाल फूड फेस्टिवल में एक दिन मिलेट उत्सव मनाया जाएगा। जिसमे सभी स्टाल पर मिलेट से बने हुए व्यंजन रखे जाएंगे। फूड सिक्योरिटी की सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा और इसके साथ ही ग्रीन इको थीम मेले पर मेला आयोजन होगा। इस मेले का जीरो वेस्ट मैनेजमेट पर संचालन किया जाएगा। ताकि पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान न हो और धूम धाम से लोग गौरव दिवस का जशन मनाए।

Tags

Next Story