MP CHUNAV 2023; विस चुनाव की तैयारी पूरी, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया इस दिन से शुरू,17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट…

MP CHUNAV 2023; विस चुनाव की तैयारी पूरी, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया इस दिन से शुरू,17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट…
X
प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है। तो वही नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश समेत देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है।कांग्रेस और बीजेपी द्वारा लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता को रीझने का प्रयास कर रहे है। ताकि विस चुनाव में अपनी जीत पक्की कर सके। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम पर लगातार मंथन चल रहा है। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है। तो वही नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है। जिसके चलते दोनों ही पार्टी के पास उम्मीदवारों के नाम जारी करने के लिए कुछ ही समय शेष बचे है।

03 दिसंबर को जारी होंगे चुनाव के परिणाम

इसके साथ ही चुनाव आयोग दौरा दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों के नाम पर संसोधन करने के लिए 31अक्टूबर का समय तय किया गया है। इसके साथ ही नाम वापसी के लिए 02 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। इसके साथ ही मतदान करने की तारीख 17 नवंबर और चुनाव के परिणाम 03 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। प्रदेश में एक चरण में चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में दोनों ही पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है।

कांग्रेस नवरात्री में करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस में जहां अभी तक उम्मीदवारों के नाम से पर्दे नहीं उठा है। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा 136 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है। जिनमे से सिर्फ 94 उम्मीदवारों के नामों का खुलासा होने वाला है। इसके साथ ही यह भी खबर सामने आई है कि कांग्रेस नवरात्री के पहले दिन पहली सूची में 150 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है।

Tags

Next Story