MP ELECTION2023: सरकार बनने से पहले ही गिराने की तैयारी,कमलनाथ की जीत हार पर लगे लाखों के दाव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

MP ELECTION2023: भोपाल। मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ की हार जीत पर 10 लाख रुपए की शर्त लगाने का मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर चैट भी वायरल हो रहा है। छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर शर्त लगाई है। इस शर्त के लिए बकायदा इकरारनामा भी किया गया है। जिसका लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लिखित शर्त पर इन लोगों के नाम
लिखित शर्त के लेटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ। लेटर में लिखा अगर चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपये राम मोहन साहू को देंगे। वहीं अगर विवेक बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपये 3 दिसंबर को देंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल है चैट
यह लेटर 18 नवंबर का बताया जा रहा है। इस इकरारनामा में बाकायदा रसीदी टिकट लगाई गई हैं। रसीदी टिकट के ऊपर दोनों शर्त लगाने वाले व्यक्तियों के दस्तखत हैं। इतना ही नहीं तीन गवाहों की साइन भी करवाई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह लेटर काफी चर्चा में हैं।
छिंदवाड़ा है सबकी नजर में
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हो गया है। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर है। पीसीसी चीफ कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे है। कमलनाथ का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बंटी साहू से है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS