प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा के विकास पर सवाल उठाया तो कमलनाथ की ओर से मिला यह जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा के विकास पर सवाल उठाया तो कमलनाथ की ओर से  मिला यह जवाब
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खजुराहो होते हुए रीवा पहुंचे और पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ आधारशिला रखी। मोदी ने छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए वहां के विकास पर सवाल उठाए तो कमलनाथ की ओर से तत्काल जवाब आया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों की आय दोगुना हो जाने की घोषणा की तो भी कमलनाथ ने रिपोर्ट तलब कर ली।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खजुराहो होते हुए रीवा पहुंचे और पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ आधारशिला रखी। मोदी ने छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए वहां के विकास पर सवाल उठाए तो कमलनाथ की ओर से तत्काल जवाब आया।

रेल प्रोजेक्ट, नल जल योजनाओं के साथ तीन ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में 31 मिनट बोले। कांग्रेस शासनकाल की असफलताएं बताईं और और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मोदी ने यहां से 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। तीन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी भी दिखाई।

इस तरह किया छिंदवाड़ा का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया, वे आपके विकास को लेकर, इस क्षेत्र के विकास को लेकर उदासीन बने रहे। इसका जवाब कुछ राजनीतिक दलों की सोच में है। कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा सरकार चलाई, उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया। कांग्रेस शासन के दौरान गांवों को निचले पायदान पर रखा गया। गांवों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता।

कांग्रेस ने दिया यह जवाब

मोदी द्वारा छिंदवाड़ा के विकास पर सवाल उठाने पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के जिन गांवों में नमक नहीं मिलता था, आज उस गांव के घर घर में कमलनाथ ने बिजली पानी और रोजगार पहुंचा दिया है। पातालकोट जैसे इलाके में लोग वस्त्र धारण नहीं करते थे, आज वह विकास की धारा से जुड़ चुका है। छिंदवाड़ा में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान हैं। छिंदवाड़ा में दुनिया के सबसे अच्छे स्किल डेवलपमेंट सेंटर हैं। छिंदवाड़ा नकदी फसलों के उत्पादन में आज भारत के सबसे आगे बढ़े हुए जिलों में शामिल है। छिंदवाड़ा के संतरे आज नागपुर के संतरों को पीछे छोड़ चुके हैं। छिंदवाड़ा में हनुमान जी की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है। छिंदवाड़ा का महापौर एक ऐसा आदिवासी युवक है जो कभी बर्तन धोकर आजीविका चलाया करता था। सारी बड़ी कंपनियों के शोरूम और बड़ी-बड़ी गाड़ियों के शोरूम छिंदवाड़ा में स्थापित हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों से जैसी कनेक्टिविटी छिंदवाड़ा की है वैसी देश के किसी जिले की नहीं है। भाजपा के बड़े से बड़े नेता छिंदवाड़ा मॉडल का लोहा मान चुके हैं। प्रधानमंत्री जी आपको छिंदवाड़ा का विकास नहीं दिखाई देता, क्योंकि छिंदवाड़ा देश का पहला भाजपा मुक्त जिला है। यहां जिला पंचायत, नगर निगम, विधायक और सांसद सभी कांग्रेस के हैं।

Tags

Next Story