19 को इंदौर में कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री ने की तैयारी की समीक्षा

भोपाल l मध्यप्रदेश के इंदौर में एशिया के पहले कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे l मुख्यमंत्री शिवराज़ सिंह चौहान ने 19 फरवरी को इंदौर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की । मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी वर्चुअली मौजूद रहे। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में इंदौर से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह भी शामिल हुए।
यह है प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी का दोपहर एक बजे वर्चुअल आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी इंदौर में 550 टन प्रतिदिन टीपीडी क्षमता वाले गोवर्धन बायो- सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे और भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। प्लांट से बायो सीएनजी 18-17 टीडीपी, जैविक खाद 100 टीपीडी का उत्पादन होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS