PM MODI IN SATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सतना दौरा, जनता का संबोधित कर फूंकेगे चुनावी बिगुल

PM MODI IN SATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सतना दौरा, जनता का संबोधित कर फूंकेगे चुनावी बिगुल
X
पीएम मोदी आज शुक्रवार को सतना के चित्रकुट के दौरे पर रहेंगे। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

PM MODI IN SATNA: सतना। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री और दिग्गज नेता अमित शाह भी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। शाह का मध्यप्रदेश में तीन दिन तक कैंप रहेगा। वे प्रदेश का धुआंधार दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मैराथन बैठकें करेंगे।

शाह का कल से 3 दिन के लिए ‘डेरा’, 230 सीटों की लेंगे रिपोर्ट

शाह सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। पार्टी से 230 सीटों की रिपोर्ट भी लेंगे। शाह 28-29 और 30 अक्टूबर तीन दिन तक रहेंगे। 3 दिन में मध्यप्रदेश के 10 संभागों का दौरा कर सभी 230 विधानसभा क्षेत्र की नब्ज टटोलेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह उज्जैन में महाकाल के दर्शन और फिर रोड शो करेंगे। माना जा रहा है कि शाह ही भाजपा का संकल्प पत्र

पीएम मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।

सबसे पहले जबलपुर में जबलपुर संभाग की बैठक करेंगे, इसमें 38 विधानसभाएं आती हैं। फिर छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन दोनों संभाग को मिला कर 36 विधानसभा आती हैं। गृहमंत्री अमित शाह खजुराहो में सागर संभाग की बैठक करेंगे । इसमें 26 विधानसभा क्षेत्र से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रीवा और शहडोल संभाग की बैठक लेंगे। इसमें कुल 30 विधानसभा सीटें आती हैं। उज्जैन में महाकाल के दर्शन और रोड शो में शामिल होंगे। रात में 29 विधान सभा क्षेत्र वाले उज्जैन संभाग की बैठक करेंगे।

इंदौर संभाग की लेंगे पीएम बैठक


सुबह इंदौर संभाग की बैठक लेंगे, इसमें 37 विधानसभा सीट के कार्यकर्ता होंगे। ग्वालियर पहुंच कर ग्वालियर और चंबल संभाग की बैठक करेंगे। इसमें कुल 34 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ग्वालियर के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे।




Tags

Next Story