सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्राचार्य, प्रोफेसर करेंगे विद्यार्थियों से संपर्क, उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू किया यह अभियान

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्राचार्य, प्रोफेसर करेंगे विद्यार्थियों से संपर्क, उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू किया यह अभियान
X
राजधानी सहित प्रदेशभर के कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नवाचार किया है। इसके तहत विभाग द्वारा कालेज चलो अभियान शुरू किया गया है। यह 15 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत कालेज प्राचार्य, प्रोफेसर और अतिथि विद्वान 12वीं पास विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करेंगे।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर के कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नवाचार किया है। इसके तहत विभाग द्वारा कालेज चलो अभियान शुरू किया गया है। यह 15 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत कालेज प्राचार्य, प्रोफेसर और अतिथि विद्वान 12वीं पास विद्यार्थियों से संपर्ककर उन्हें प्रेरित करेंगे। वहीं मप्र बोर्ड12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। इसमें करीब साढ़े चार लाख विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार कालेजों में प्रवेश की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया की गाइडलाइन अपलोड किया है, जबकि अभी सीबीएसई बोर्डं 12वीं की परीक्षाएं जून तक चलेंगी। सीबीएसई का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एडमिशन के लिए निर्देशिका जारी

विभाग ने एक निर्देशिका नए सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए जारी की है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बाद विषय व कोर्स के चयन की जानकारी दी गई है। साथ ही विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति के बारे में समझाने के लिए नई शिक्षा नई उड़ान नामक किताब प्रकाशित की गई है। कालेज चलो अभियान के तहत शिक्षकों को यह किताबें विद्यार्थियों को देनी होगी और नई शिक्षा नीति को भी समझाना होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने हर साल खाली सीटों को देखते हुए इस बार उन्हें भरने के लिए कालेज चलो अभियान चलाया है।

Tags

Next Story