मतदान में सबसे आगे चल रहा पृथ्वीपुर, खंडवा के बागली में अब तक सर्वाधिक मतदान

मतदान में सबसे आगे चल रहा पृथ्वीपुर, खंडवा के बागली में अब तक सर्वाधिक मतदान
X
मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे के रुझानों में सबसे अधिक मतदान बागली में 33 फ़ीसदी हुआ है सबसे कम खंडवा में 18 फ़ीसदी मतदान होने की खबर है। लोकसभा क्षेत्र में औसत 24 फ़ीसदी मतदान होने की खबर मिली है। जबकि 3 विधानसभा उपचुनाव में सबसे अधिक मतदान पृथ्वीपुर में 34.52 फीसदी हुआ है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे के रुझानों में सबसे अधिक मतदान बागली में 33 फ़ीसदी हुआ है सबसे कम खंडवा में 18 फ़ीसदी मतदान होने की खबर है। लोकसभा क्षेत्र में औसत 24 फ़ीसदी मतदान होने की खबर मिली है। जबकि 3 विधानसभा उपचुनाव में सबसे अधिक मतदान पृथ्वीपुर में 34.52 फीसदी हुआ है।

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था। अब तक के मतदान के रुझानों के अनुसार सुबह 11 बजे तक में पृथ्वीपुर में 34.52 रैगांव 33.62 और जोबट में 28.55 फ़ीसदी मतदान हुआ है। जबकि लोकसभा क्षेत्र के विधानसभावार मतदान के रुझान में सबसे कम खंडवा में 18 फ़ीसदी मतदान होने की खबर है। लोकसभा क्षेत्र के बागली में 33 फीसदी, मांधाता में 25.9 पंधाना में 28.68 नेपानगर में 27.62 बुरहानपुर में 22.37 भीकनगांव में 26 को बड़वाह में 25 फ़ीसदी मतदान होने की खबर है।

बड़ी संख्या में ईवीएम व वीवीपैट मशीनें हुई खराब

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक के बीच में ईवीएम व वीवीपैट की 131 मशीनें खराब हुई है हालांकि मशीनों को तत्काल बदल दिया गया। मतदान कहीं भी प्रभावित नहीं हुआ है। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वीवीपैट ईवीएम मशीन खराब हुई है। जबकि विधानसभा क्षेत्रों में काफी कम संख्या में मशीनें खराब हुई है। इसमें जोबट में कुल 13 ईवीएम तथा वीवीपैट, रगांव में 17 वह सबसे कम पृथ्वीपुर में 7 मशीनें खराब हुई है। इन मशीनों को तत्काल बदल दिया गया। मतदान सभी स्थानों पर निरंतर जारी है।

Tags

Next Story