100 यूनिट माफ 200 यूनिट का बिल हाफ सहित 5 घोषणाएं कर प्रियंका ने किया कांग्रेस की पारी का आगाज ।

सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस की मध्यप्रदेश चुनाव के लिये 5 घोषणाएं भी गिनाई
भोपाल। सोमवार को कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुँची। जहाँ उन्होंने बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया । प्रियंका गांधी ने जबलपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा- आपके साथ पिछले 18 साल से गलत हो रहा है। आपका इस्तेमाल हुआ आपका शोषण हो रहा है। प्रियंका ने कहा कि 2018 में आप लोगों ने कांग्रेस की सरकार को चुना। लेकिन धन-बल से जनादेश को कुचल दिया गया। 2018 में आपने हमारी सरकार बनाई थी, लेकिन जोड़-तोड़ और पैसे से भाजपा के लोगों ने हमारी सरकार तोड़ी और अपनी बना ली। आपका कुछ फायदा होता तो समझ में आता।
मध्यप्रदेश सरकार को महाकाल लोक पर घेरते हुए प्रियंका ने कहा इन्होंने महाकाल को नहीं छोड़ा। हवा से मूर्तियां उड़ रही हैं। इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा। राज्य में तकरीबन हर महीने एक नया घोटाला हो रहा है। प्रियंका ने कहा- आज मैं कुछ गारंटी दे रही हूं। वे गारंटी जो हम 100 प्रतिशत पूरा करेंगे। यही वादा हमने कर्नाटक में किया। वहां की सरकार ने आते ही बिल पास कर दिया।
प्रियंका की 5 बड़ी घोषणाएं
1. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
2. गैस सिलेंडर 500 रु. का मिलेगा।
3.100 यूनिट बिजली फ्री। 200 यूनिट हाफ होगी।
4. मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
5. किसान कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे।
कर्नाटक मॉडल पर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की घोषणाएं
जिस प्रकार हाल ही में अपने जन-आकर्षक घोषणाओं से कांग्रेस ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल कर भाजपा से सत्ता छीनी थी उसी तरह अब मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस अपने जन- आकर्षक वादों से भाजपा को सत्ता से दूर करने का प्रयास कर रही है । और कांग्रेस की 5 घोषणायें भी कर्नाटक के ही मॉडल पर आधारित है ।
अब कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी इन योजनाओं के सहारे सत्ता में वापिसी की राह देख रही है और 2018 की तुलना में स्थिर संख्याबल के लक्ष्य में काम कर रही है ।
शिवराज सरकार की लाड़ली बहना पर कांग्रेस का महिला सम्मान योजना का दांव
शिवराज सरकार जिस लाड़ली बहना योजना के दम पर 2023 विधानसभा चुनाव में उतरती नजर आ रही है उस पर कांग्रेस ने महिला सम्मान योजना का दांव चल दिया है । महिला सम्मान योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की जगह 1500 रुपये देने की घोषणा कांग्रेस द्वारा की गई है । कांग्रेस के इस कदम को लाड़ली बहना योजना का काउंटर बताया जा रहा है ।
100 यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ 500 में सिलेंडर , कांग्रेस का वादा
हाल ही में कांग्रेस की राजस्थान सरकार द्वारा 100 यूनिट बिल माफ़ और 200 यूनिट हाफ़ का फार्मूला अपनाया गया था और 500 रुपये में सिलेंडर की घोषणा की गई थी उसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मुख्य दांव माना जा रहा है । कांग्रेस मध्यप्रदेश में महंगाई के मुद्दे को ही मुख्य रूप में उठा शिवराज सरकार को घेर रही है ।
कांग्रेस द्वारा 5 घोषणाओ से गृहणियों को साधने का प्रयास
मध्यप्रदेश में दोनों सियासी दल मुख्यतः गृहणियों को लुभाने में लगे है और इसी क्रम में कांग्रेस की घोषणाएं मुख्यतः महिला वोटरों पर ही केंद्रीत है । महिला वोटर मध्यप्रदेश में पिछले चुनावो में भाजपा की तरफ ज्यादा जाती दिखी है और कांग्रेस को अगर 2023 में सत्ता में आना है तो महिलाओं का आशीर्वाद जरूरी है इसलिए कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज की लाड़ली बहिनो को साधने का प्रयास जारी है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS