Chhatarpur University : प्रोफेसर शुभा तिवारी बनीं महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की कुलपति, आदेश जारी

भोपाल। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर (Chhatarpur university) में कुलपति (Vice Chancellor) पद (post) पर अब प्रोफेसर शुभा तिवारी (subha tiwari) को नियुक्त (appoint) किया गया है। प्रोफेसर तिवारी वर्तमान में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में अंग्रेजी विभाग में विभागाध्यक्ष थीं। कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि के लिए होगा।
इसके पहले इस विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. टीआर थापक की नियुक्ति की गई थी जिनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब प्रोफेसर शुभा तिवारी को नियुक्त किया गया है। राजभवन भोपाल से शुभा तिवारी के नाम का चयन होने के बाद इसकी जानकारी दी गई है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रोफेसर शुभा तिवारी के नाम पर सहमति व्यक्त करते हुए उन्हें कुलपति पद पर चयनित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS