Promotion News : प्रधान आरक्षकों के लिए खुशखबरी का खुला पिटारा ,बनाए गए सहायक उपनिरीक्षक

Promotion News : प्रधान आरक्षकों के लिए खुशखबरी का खुला पिटारा ,बनाए गए सहायक उपनिरीक्षक
X
शिवराज सरकार ने शहडोल पुलिस में सालों से सेवाएं देने वाले शहडोल संभाग के जिलों के पदस्थ प्रधान आरक्षकों के लिए खुशखबरी का पिटारा खोल दिया है ।

शहडोल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ।इस को लेकर सभी वर्गों को खुश करने का सरकार का प्रयास जारी है। इसी क्रम में शिवराज सरकार ने शहडोल पुलिस में सालों से सेवाएं देने वाले शहडोल संभाग के जिलों के पदस्थ प्रधान आरक्षकों के लिए खुशखबरी का पिटारा खोल दिया है । शहडोल संभाग के जिलों में तैनात प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति (Promotion News) किया गया है ।अब प्रधान आरक्षक सहायक उपनिरीक्षक बन गए हैं।

यह पदोन्नति शहडोल उमरिया और अनूपपुर जिले के 42 प्रधान आरक्षकों को मिली है । जिसके द्वारा प्रधान आरक्षक अब कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक बन गए हैं। जिससे आज का दिन पदोन्नति होने वाले प्रधान आरक्षकों के लिए खुशी का रहा है। इसका आदेश भी जारी हो गया है।

यह पदोन्नति पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज ने अपने आदेश से दी है। जिसमें उन्होंने 42 प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति कर कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक बना दिया है। उन सभी को एएसआई का प्रमोशन मिला है। इन पदोन्नति हुई प्रधान आरक्षकों में बड़ी संख्या में ऐसे पुलिसकर्मी है जो जल्द रिटायरमेंट होनी ही वाले है। लेकिन रिटायरमेंट से पहले शिवराज सरकार ने उन्हें तोहफा दे दिया है।

देखा जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मचारियों की प्रमोशन का नया रास्ता निकाल लिया है। जैसा की प्रमोशन में आरक्षण का केस पहले से ही कोर्ट में लंबित है ।जिसके कारण सरकार प्रमोशन नहीं दे सकती ।लेकिन सरकार ने पुलिस एक्ट में संशोधन मार्च से मैं नियम लागू कर दिया है। इसमें व्यवस्था यह है कि पुलिस स्टाफ को ऊंचे पदों का प्रभार मिल जाएगा। सरकार की यह नई व्यवस्था से कांस्टेबल हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक और साथ में सहायक उपनिरीक्षक को निरीक्षक के रूप में जिम्मेदारी प्रभार के तौर पर दे दी जा रही है। इस व्यवस्था को कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर की रैंक पर कम कर रहे पुलिसकर्मियों पर लागू किया गया है।






Tags

Next Story