नगर निगम की तर्ज पर पंचायतों में भी होगी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली

भोपाल। नगर निगम की तर्ज पर अब भोपाल जिले की 187 पंचायतों में भी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली की जाएगी। इस टेक्स्ट से मिली रकम से पंचायत में विकास के कार्य किए जाएंगे। हालांकि गांव में दिए जाने वाले प्रॉपर्टी टैक्स को कम रखने की तैयारी की जा रही है, जिससे गांव के लोग टैक्स चुका सकें। लोगों को यह भी बताया जाएगा कि इस प्रॉपर्टी टैक्स को देने से आपके गांव में स्ट्रीट लाइट, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सीवेज, सड़क सहित अन्य विकास के काम किए जाएंगे। गांव में प्रॉपर्टी टैक्स का कलेक्शन होने से पंचायत का खुद का फंड होगा। जिससे पंचायत इस फंड से विकास के काम कर सकेगी।
जिले की 187 ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर एवं वैकल्पिक कर वसूल किए जाने का सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कार्य योजना भी तैयार की गई। कार्य योजना अनुसार ग्राम सभाओं के माध्यम से संकल्प लिया जाकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि कलस्टर स्तर पर एडीओ पीसीओ नोडल अधिकारी के माध्यम से कलस्टर स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत ग्राम पंचायतों का सर्वे कार्य किया जाएगा। सर्वे के आधार पर ग्राम पंचायत वार डाटा संकलित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ग्राम पंचायतों में करारोपण के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा एवं स्वच्छता कर, संपत्ति कर, जलकर एवं अन्य प्रकार के करों की वसूली शुरू की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS