बुंदेलखंड की केन- बेतवा परियोजना के लिए 44 हजार 6 सौ करोड़ का प्रावधान, गोविंद राजपूत बोले- अंचल के लिए संजीवनी साबित होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व एंव परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बुन्देलखण्ड की अति महत्वकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिये बजट में 44 हजार 600 करोड का प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना इस अंचल के लिये संजीवनी साबित होगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिचांई हो सकेगी। इससे जहां बुन्देलखण्ड का किसान सम्पन्न होगा वहीं बुन्देलखण्ड के लोगों में और सम्पन्नता आएगी। इस बजट में सरकार ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई योजना की महती आवश्यकता है, इसी के अनुसार यह प्रावधान किया गया है।
ई-वाहन को देंगे बढ़ावा
राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में ई वाहनों के चलन को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इसी के तहत प्रदेश की बेटियों को ई -स्कूटी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया गया है। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद प्रदेश में बहनों के सम्मान को बढ़ाने के लिये लाडली बहना योजना में प्रदेश सरकार ने आठ हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। यह महिलाओं के सम्मान के लिए सबसे बड़ा बजट है। इस बजट का लक्ष्य महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीब वर्ग, आम जनता को नई शक्ति देने एवं नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS