INDORE NEWS; एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे पं. प्रदीप मिश्र, शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, महादेव से की मन की बात

INDORE NEWS; एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे पं. प्रदीप मिश्र, शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, महादेव से की मन की बात
X
इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर एक बजे से 4 बजे तक कनाड़िया रोड स्थित प्रेमबंधन गार्डन में किया गया। जिसमे लाखों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में शमिल होने के लिए पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आमंत्रण दिया । जिसके बाद पंडितजी प्रवचन देने के लिए इंदौर आए ।

इंदौर ; अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्र एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भक्तों से शिव पर चर्चा की। साथ ही भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम शिवलिंग पर एक बूंद भी जल चढ़ा रहे होते हैं, तब उन्हें अपने मन की बात कह रहे होते हैं। यह शिव से साक्षात मिलने जैसा है। बता दें कि यह बात प्रदीप मिश्र ने श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित सबके शिव के कार्यक्रम में कही।

1.00 बजे से 4.00 बजे तक कियी गया कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर एक बजे से 4 बजे तक कनाड़िया रोड स्थित प्रेमबंधन गार्डन में किया गया। जिसमे लाखों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में शमिल होने के लिए पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आमंत्रण दिया । जिसके बाद पंडितजी प्रवचन देने के लिए इंदौर आए ।

भजनों पर खूब थिरके श्रोता

अपने प्रवचन में पंडित मिश्रा ने कहा कि ​​​​​​​भादौ का महीना है, बाबा की शाही सवारी का दिन है... दिल से बोलिए श्री शिवाय नमस्तुभ्यं.. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। उनके भजनों ओ भोला सब दु:ख काटो आज...और... लुटा दिया भंडार काशी वाले ने, कर दिया मालामाल काशी वाले ने....पर श्रोता खूब थिरके।

पं. मिश्रा ने अपनी कथा में यह दी सीख

- जीवन में कितनी भी बड़ी कठिनाई आ जाए। कितनी भी बड़ी तपस्या क्यों न करनी पड़े। लेकिन अपने भोले बाबा के चरण कभी मत छोड़ो। कितनी भी कठिनाई क्यों न हो, बाबा आपको संकट के पार ले जाएगा

- शालि ग्राम भगवान को आधा किलो सोने के सिंहासन में जड़ दिया जाए, हीरे में जड़ दिया जाए या कोई और रत्न पहना दिया जाए, ठीक उतना ही फल भोलेनाथ को एक बेल पत्र चढ़ने से मिलता है।

- व्यक्ति की संगत और पंगत अच्छी होना चाहिए। किसी गलत व्यक्ति के साथ बैठने का प्रयास कभी नहीं करना चाहिए। आप कहां बैठे हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है।

Tags

Next Story