हाईवे में दौड़ रही कार में अचानक आग लगने से जिंदा जल गया पुणे का इंजीनियर, यह भी रहा मौत का कारण

हाईवे में दौड़ रही कार में अचानक आग लगने से जिंदा जल गया पुणे का  इंजीनियर, यह भी रहा मौत का कारण
X
गुरुवार की रात बैतूल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार पेड़ से टकराई और उसके गेट लॉक हो गए। नतीजा यह हुआ कि कार में बैठा पुणे का इंजीनियर में कार में ही जिंदा जलकर मर गया।

भोपाल। गुरुवार की रात बैतूल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार पेड़ से टकराई और उसके गेट लॉक हो गए। नतीजा यह हुआ कि कार में बैठा पुणे का इंजीनियर में कार में ही जिंदा जलकर मर गया। हादसा गुरुवार देर रात परासिया स्टेट हाईवे पर हुआ। मृतक की शिनाख्त 39 साल के सुनील सिंडप्पा निवासी पुणे के रूप में हुई है। वह पेशे से इंजीनियर था। कार के नंबर के आधार पर सुनील की शिनाख्ती हुई।

शादी में शामिल होने आया था सुनील

जानकारी अनुसार सुनील शादी समारोह में शामिल होने बैतूल स्थित ससुराल आया था। रात में वह परासिया स्टेट हाईवे से रानीपुर हनुमान डोल की तरफ निकला। हाईवे पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। कार का गेट जाम हो गया था। सुनील बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया।


Tags

Next Story