MP Board 2023 ; छात्रों के लिए बड़ी खबर ! 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा 12 सितंबर से शुरू, टाइम टेबल जारी

MP Board 2023 ; छात्रों के लिए बड़ी खबर ! 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा 12 सितंबर से शुरू, टाइम टेबल जारी
X
कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक त्रैमासिक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए है। यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक जारी रहेगी। 9वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होगी। तो वही 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई है। पहली पाली सुबह 9 से 12 तो वही दूसरी परीक्षा 12 बजे के बाद आयोजित की जाएगी।

भोपाल: मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक त्रैमासिक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए है। यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक जारी रहेगी। 9वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होगी। तो वही 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई है। पहली पाली सुबह 9 से 12 तो वही दूसरी परीक्षा 12 बजे के बाद आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

परीक्षा के परिणाम 30 सितंबर तक होंगे जारी

DPI द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023 24 की कक्षा 9वी से 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है। निर्देश जारी करते हुए कहा गया है की त्रैमासिक परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। इसके परीक्षा परिणाम 30 सितंबर तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देशित डीपीआई द्वारा दिए गए हैं। इसके साथ ही छात्र और छात्राएं परीक्षा से जोड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने स्कूल के अध्यापक से बात कर सकते है।





Tags

Next Story