पुलिस की कार्रवाई में उठे सवाल - लाखों की शराब पकड़ी लेकिन 22 पेटी लापता

पुलिस की कार्रवाई में उठे सवाल - लाखों की शराब पकड़ी लेकिन 22 पेटी लापता
X
राजधानी से सीहोर जाने वाला शराब से लदा वाहन चोरी हो गया। इस मामले की सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। सीहोर पुलिस ने धरपकड़ करते हुए वाहन और शराब को बरामद भी कर लिया। भोपाल पुलिस ने सीहोर पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने जो शराब से लदा हुआ अवैध ट्रक पकड़ा है। वह दरअसल चोरी का है। इस मामले की शिकायत ठेकेदार ने की है। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि क्योंकि 22 पेटी लापता हो गई।

भोपाल - राजधानी से सीहोर जाने वाला शराब से लदा वाहन चोरी हो गया। इस मामले की सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। सीहोर पुलिस ने धरपकड़ करते हुए वाहन और शराब को बरामद भी कर लिया। भोपाल पुलिस ने सीहोर पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने जो शराब से लदा हुआ अवैध ट्रक पकड़ा है। वह दरअसल चोरी का है। इस मामले की शिकायत ठेकेदार ने की है। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि क्योंकि 22 पेटी लापता हो गई।

सीहोर पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया लेकिन ड्रायवर और साथी गिरफ्तार नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि ट्रक छोड़कर ड्रायवर और उसके साथी भाग निकले। इस दौरान खुलासा हुआ कि पुलिस की जब्ती से 22 पेटी लापता है। ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि एक ट्रक में 400 पेटी थी और दूसरेमें 410 लेकिन पुलिस ने सिर्फ 788 पेटी ही बरामद की है। ठेकेदार की शिकायत पर विवेचना अधिकारी निधि रघुवंशी का कहना है कि अभी जांच चल रही है। इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इसके अलावा भोपाल के सरकारी वेयरहाउस से जानकारी मांगी है। फिलहाल ठेकेदार ने पुलिस अधिकारियों को भी सूचना देते हुए कहा है कि जो शराब की पेटियां गायब है। उनमें लाखों रुपए की महंगी शराब थी। जो पुलिस की जब्ती से गायब है। इस मामले में अधिकरियों ने जांच कराने का फैसला किया है। भोपाल और सीहोर दोनों जिलों में शिकायत की गई है। सूत्रों ने बताया कि भोपाल से शराब वाहन गायब होने की सूचना ठेकेदार ने अवधपुरी थाने में दर्ज कराई। सीहोर पुलिस ने श्यामपुर के पास चेकिंग के दौरान शराब वाहन को पकड़ा। सीहोर पुलिस को जानकारी नहीं थी कि यह शराब से लदा वाहन चोरी हो गया है। इसलिए उन्होंने अवैध बताया और शराब की पेटियों की भी जानकारी नहीं थी। ठेकेदार की शिकायत और पुलिस की बरामदी से ही स्पष्ट है कि गड़बड़ी हुई है।

Tags

Next Story