Rahul Gandhi In MP : 6 जिलों की दो दर्जन से अधिक सीटों पर कांग्रेस का फोकस

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस स्थान का चयन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यहां से मप्र और छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र लगे हुए हैं। दोनों राज्यों में आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं और इन्हें पार्टी के पक्ष में करने के लिए कांग्रेस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र भी लगे हुए हैं
शहडोल से पहले धार के सरदारपुर में भी प्रियंका गांधी सभा कर चुकी हैं। पूरे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में संदेश देने की कोशिश की गई है। मध्य प्रदेश में आदिवासी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा और कांग्रेस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शिवराज सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणामों से सबक लेते हुए सर्वाधिक फोकस आदिवासी क्षेत्रों में किया है। 10 अक्टूबर को ब्यौहारी में राहुल गांधी आदिवासियों के बीच चर्चा करेंगे। कोशिश यही कांग्रेस की है कि आदिवासियों पर अत्याचार और पिछड़ेपन को मुद्दा बनाया जाए और चुनाव में कैश कराने की प्लानिंग की गई है। इससे पहले राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आदिवासी जननायक ट्टया मामा की जन्मस्थली खंडवा के बड़ौदा अहीर में कार्यक्रम कर चुके हैं। अब विंध्य क्षेत्र में आदिवासी राजनीति के केंद्र शहडोल के ब्यौहारी में कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। यहां से छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र भी लगे हुए हैं।
विंध्य क्षेत्र में हाथ लगी थी निराशा
ब्यौहारी से मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट और सिवनी एक से एक जुड़े हैं। विंध्य क्षेत्र में पार्टी का पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा था। माना जा रहा है कि ब्यौहारी से वे जो संदेश देंगे, वो दोनों राज्यों के राजनीतिक समीकरण को प्रभावित करेगा।
पीएम ने शहडोल में दिया था बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जुलाई ने शहडोल में आदिवासी समुदाय के विभिन्न समूहों के साथ संवाद कर बड़ा संदेश दे चुके हैं। आदिवासी वर्ग को अधिकार संपन्न बनाने के लिए पेसा का नियम लागू किया जा चुका है तो युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। जनजातीय गौरव दिवस मनाकार संदेश देने का काम किया तो विंध्य क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभाने वाले कोल समुदाय के मतदाताओं को साधने के लिए कोल महाकुंभ किया जा चुका है।
कार्यक्रम को दिया जा रहा अंतिम रूप
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों को वरिष्ठ नेताओं द्वारा विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा का भी 12 अक्टूबर का दौरा है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS