MP Election: अशोक नगर पहुंचे राहुल गांधी, जाति जनगणना के मुद्दे पर कहीं ये बात

MP Election: अशोक नगर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज MP के दौरे पर हैं। राहुल ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर पैदल चले। किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से मिला और देश बिल्कुल पास से देख आया। इस यात्रा ने मुझे बदल दिया। हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। बेरोजगारी से लड़ना है तो सबसे पहला कदम जाति जनगणना है। जिसे मैं एक्स-रे कहता हूं।
राहुल के भाषण की 6 खास बातें
बीजेपी नेता आदिवासी पर पेशाब करते हैं - एमपी में बीजेपी के नेता को आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते देखा। तोमरजी का लड़का भ्रष्ट है। उसका करोड़ों रुपए के लेन-देन का वीडियो आया था। मैं मोदीजी से कहता हूं जाति जनगणना कर दीजिए। नरेंद्र मोदी कहते हैं जाति तो है ही नहीं।
ओबीसी की बात कर मोदी को जवाब दिया : मोदीजी ने दो-तीन दिन पहले कहा- हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है, वो है गरीब। वे एक तरफ कहते हैं मैं ओबीसी हूं। दिल्ली में 90 अफसर सरकार चला रहे हैं। इनमें से 3 अफसर ओबीसी हैं। हिंदुस्तान का बजट 100 रुपए का हो तो ओबीसी 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। आदिवासी वर्ग के अफसर तो सिर्फ 0.1% निर्णय लेते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS