राहुल ने केरल के राजनीतिक दल के बारे में कहा, न कि जिन्ना की मुस्लिम लीग के बारे में

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में केरल के एक राजनीतिक दल ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईयूएमएल ) के बारे में बात की है, न कि मोहम्मद अली जिन्ना की उस मुस्लिम लीग के संबंध में, जिसके साथ मिलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी बंगाल में सरकार बनाई थी। अपने इस बयान के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को जिन्ना साहब कहा, लेकिन बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जिन्ना को जिन्ना साहब इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि उनका लालकृष्ण आडवाणी ने सम्मान किया था। छतरपुर में पत्रकारों से सवालों को जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुस्लिम लीग और जिन्ना साहब की मुस्लिम लीग दोनों अलग-अलग हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छतरपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
नाम की आड़ में विभाजन की राजनीति दुखद
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने के प्रयास को ओछी राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नाम नहीं अपना काम बदले। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि रीजनल इंस्टिट्यूट आॅफ रेस्पिरेट्री डिजीज जिसका शिलान्यास पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों कराया गया था, वह कब शुरू होगी। इसी तरह सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन आर्थोपेडिक डिसीज इसका भी उद्घाटन भी पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से कराया था, यह कब शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के नाम बदलने के बजाय नई अस्पताल बनाएं और उनका टाइम फ्रेम बताएं। टीवी अस्पताल का क्या हुआ? इसके लिए जमीनों के अधिग्रहण का क्या हुआ? केवल नाम बदलने की राजनीति करके आपसी भाईचारे का नुकसान करने से मध्य प्रदेश की जनता का कल्याण नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS