Rahul in Bhopal : भोपाल में राहुल का रोड शो, नरेला में होगी नुक्कड़ सभा

Rahul in Bhopal : भोपाल में राहुल का रोड शो, नरेला में होगी नुक्कड़ सभा
X
आज राहुल गांधी भोपाल में रोड शो कर रहे हैं। बताया गया है कि यह रोड शो भोपाल की मध्य और उत्तर विधानसभा में किया जाएगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसके चलते सभी नेता मंत्री अपनी पार्टियों के प्रचार को लेकर काफी तेज़ी दिखा रहे हैं। इसी के चलते कई जगहों पर सभाएं रोड शो आदि किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ही आज राहुल गांधी भोपाल में रोड शो कर रहे हैं। बताया गया है कि यह रोड शो भोपाल की मध्य और उत्तर विधानसभा में किया जाएगा। रोड शो इमामी गेट से शुरु हो चुका है जो काली मंदिर तक जाएगा। वहीं भोपाल के अशोका गार्डन नरेला विधानसभा में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन रखा गया है। राहुल के रोड शओ में शामिल होने भारी मात्रा में लोग एकत्रित हो रहे हैं।

इसके पहले हरदा जिले के ग्राम सिराली में काँग्रेस की सभा को आयोजित की गई थी। जिसमें राहुल में अपने संबोधन में कहा था कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो जनता से वचन किये हैं वे पूरे किए जाएंगे। दो लाख से कम कर्ज वाले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। कांग्रेस के सभी वादे पूरे किये जाने की बात पर भी उन्होंने ज़ोर दिया है। उनका कहना है कि गेंहू की खरीदी 2600 रुपये की जाएगी। जिसे यहां तक सीमित नहीं रखा जाएगा, इसे भी बढ़ाकर कान हजार किए जाने की बात उन्होंने अपने संबोधन में कही थी। किसानों से धान भी 2500 रुपये खरीदी जाएगी। बिजली के बिल पर भी उन्होंने कहा था कि बिजली बिल माफ किये जायेंगे। अपने वादे बताने के साथ ही उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि हमारी कांग्रेस की सरकार आपसे जो भी वायदे करेगी उसे पूरा करेगी।

Tags

Next Story