NIA Raid : भोपाल के खानू गांव में PFI पर रेड, टेरर फंडिंग को लेकर NIA सतर्क

भोपाल। देशविरोधी गतिविधियों को लकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) छह राज्यों में ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के खिलाफ छापेमारी कर रहा है। पिछले साल आतंकवाद रोधी कानून के तहत इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके ही तहत आज भोपाल के खानूगांव में एनआईए ने रेड डाली है।
देशभर में चल रही पीएफआई पर एनआईए की रेड अभ भोपाल के खानू गांव तक जा चुकी है। एनआईए द्वारा यहां भी रेड डाल कर कुर्की की गई है। आपको बता दें पीएफआई पर पिछले साल देशविरोधी गतिविधि को लेकर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसपर आरोप थे कि इसके आईएसआईएस से संबंध हैं, साथ ही आतंकी फंडिंग और हिंसक गतिविधियां भी इनके द्वारा की गई है। इस कारण प्रतिबंध के साथ ही इस संगठन के अलग-अलग ठिकानों पर अब रेड डालने का काम भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देशभर में इस संगठन के करीब 12 स्थानों पर एनआईए ने रेड डाली है। एनआईए के ही एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि छापेमारी महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS