MP News : पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मामले में मप्र सहित चार राज्यों में छापामारी

भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में देवास जिले में भी छापामार कार्रवाई की है। टीम ने यहां से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके यहां से कुछ दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, एनआईए ने पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मामले में मप्र समेत चार राज्यों में छापामार कार्रवाई की है। एनआईए की टीम रविवार को देवास जिले सतवास पहुंची और यहां लियाकत पुत्र इंदु के घर दबिश दी। तीन सदस्यीय टीम ने यहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। एनआईए की टीम ने लियाकत को हिरासत में लेकर करीब चार घंटे उससे पूछताछ की और बाद में उसे मुख्यालय में हाजिर होने का नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
एनआईए के अधिकारियों ने लियाकत का मोबाइल भी जब्त किया है। एनआईए सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी की अलग-अलग टीमों ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के अलावा, गुजरात के गिर सोमनाथ, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और केरला के कोझिकोड जिले में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड के अलावा कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। बताया गया है कि जिन लोगों की तलाशी ली गई है, वे संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी, भारत-विरोधी विचार का प्रचार-प्रसार करने में शामिल थे। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से ही सिर्फ बात नहीं करते थे बल्कि अन्य इस्लामिक देशों में भी यह भारत को कमजोर करने, उसे बर्बाद कर देने की मंशा रखते हुए बातें किया करते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS