jabalpur news; रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों के समय सारणी में किया बदलाव, 01 अक्टूबर से आदेश जारी, यहां देखे नया शेड्यूल

जबलपुर ; यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंडियन रेलवे द्वारा हाल ही में कई ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किये गए है। जिसकी वजह से यात्रियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि रेलवे ने देशभर से अलग अलग रूट से गुजरने वाली कोई ट्रेनों के समय में बदलाव किये गए है। जिसमे मध्य प्रदेश से गुजने वाली कोई ट्रेनों के नाम शमिल है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की नया टाईम टेबल तैयार किया है जो 1 अक्टूबर 2023 से लागू कर दिया गया है। नए टाइम टेबल में गोंडवाना सहित इंटरसिटी और अन्य गाड़ियों का समय बदल दिया गया है।
यहां देखें ट्रेनों के नए शेड्यूल
जारी सूची के तहत जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस है, जो अब 3 .15 बजे पर रवाना होगी। जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651 को अब शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना किया जाएगा। जबलपुर से रीवा के बीच सुबह चलने वाली शटल एक्सप्रेस नंबर 11705 को अब 10 मिनट पूर्व 7:10 बजे रवाना किया जाएगा।
1 अक्टूबर 2023 से आदेश लागू
इसके साथ ही रीवा से आनंद बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12427 को शाम 4:30 बजे रीवा से रवाना किया जाएगा। अमरावती से नागपुर, इटारसी मार्ग से जबलपुर आने वाली ट्रेन नंबर 12159 जो पहले सुबह 6:55 पर आती थी वो अब लगभग 1 घंटे पूर्व सुबह 5.50 पर जबलपुर पहुंच जाएगी। चित्रकूट एक्सप्रेस भी लखनऊ से जबलपुर आते समय अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से जबलपुर आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS